नयी दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में किए अपने वादे को
पूरा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के कोटे में बढ़ोतरी कर दी है। रेलवे ने
वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण कोटे में बढ़ोतरी करते हुए उसे 50 फीसदी तक बढ़ा
दिया है। नया नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।
इस नए नियम के मुताबिक अब ट्रेन में यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को
करीब 90 सीटें आरक्षित मिलेंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इस आरक्षण को लेकर
घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में
घोषणा की थी कि ट्रेनों में बुजुर्गों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या
बढ़ाई जाएगी। ऐसे में अब ट्रेनों में बुजुर्गों के लिए 80 से 90 बर्थ
उपलब्ध होंगे।
केवल वरिष्ठ नागरिक ही नहीं गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को ध्यान में
रखकर प्रत्येक शयनयान श्रेणी के डिब्बे में कोटा बढ़ाकर 6 लोअर बर्थ और
वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर में इसे बढ़ाकर 3 बर्थ कर दिया गया है। रेलवे के
ऐलान के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ 45 साल से ज्यादा उम्र की
महिलाएं और गर्भवती महिलाएं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।
0 comments:
Post a Comment