Saturday, 9 April 2016

लखनऊ, 8 अप्रैल। पूर्वोत्तर रेलवे ने अयोध्या में लगने वाले रामनवमी मेला तथा तुलसीपुर में लगने वाले देवी पाटन मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए दो विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार,
54240/54243 गोंडा-मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल गाड़ी 13 से 18 अप्रैल तक तथा
55034/55028 गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा मेला स्पेशल गाड़ी 7 से 16 अप्रैल तक चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे के इस फैसले के कारण अब
54240 मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल मनकापुर से 12.50 बजे प्रस्थान कर गोंडा 13.25 बजे पहुंचेगी।
54243 गोंडा-मनकापुर मेला स्पेशल गोंडा से 14.05 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 15.20 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह 55034 गोंडा-तुलसीपुर मेला स्पेशल गोंडा से 12.15 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर 14.25 बजे पहुंचेगी। 55028 तुलसीपुर-गोंडा मेला स्पेशल तुलसीपुर से 14.45 बजे प्रस्थान कर गोंडा 16.40 बजे पहुंचेगी।
दोनों मेला स्पेशल गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों/हॉल्टों पर रुकेगी।
इसके अलावा 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में 13 से 18 अप्रैल तक साधारण श्रेणी के 4 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 14213/14214 वाराणसी-गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का 13 से 18 अप्रैल तक मोतीगंज स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts