Saturday, 9 April 2016

engine failed

गुरुवार रात वाराणसी से दिल्ली जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन से अलग हो गया। इससे यात्रियों में हड़कंच मच गया। हादसे के चलते काफी देर तक रूट बाधित रहा। घंटों मशक्कत के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन से गंतव्य को रवाना किया गया।

गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वाराणसी से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन अचानक दांदूपुर गौरा स्टेशन के बीच अलग हो गया और ट्रेन दो भागों में बंट गई। चालक ने पुन: इंजन को बैक कर ट्रेन को जोड़ा और घटना की जानकारी स्टेशन सहित कंट्रोल रूम तक दी। ट्रेन को लाकर दांदूपुर स्टेशन पर खड़ा किया और दूसरे खराब इंजन को अलग किया गया। उसके बाद ट्रेन के डिब्बों को जोड़कर स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने रवाना किया। इस घटना के चलते रूट काफी देर तक बाधित रहा। पीपी पैसेेंजर को गौरा स्टेशन पर एक घंटे से अधिक खड़ रहना पड़ा। गरीब रथ एक्सप्रेस के रवाना करने के बाद ही ट्रेन को लाइन दी गई।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts