Thursday, 26 January 2017

 Updated: Jan 25, 2017, 

ट्रैक पर पड़ा था , टाला बड़ा रेल हादसा

महाप्रबंधक ने किया सम्मानित

मुंबई: मध्य रेलवे के लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इस कार्य के लिए लोको पायलट और असिसटेंट लोको पायलट को सम्मानित किया गया है। मामला दिवा स्टेशन के पास का है, जहां 15 फुट का लोहे का टुकड़ा पटरी पर रखा पाया गया था। ठाणे रेलवे पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शरारती तत्वों की कार्यवाही का संदेश

मध्य रेलवे के अनुसार, दिवा स्टेशन के पास मंगलवार की रात 10.37 बजे अप थ्रू फास्ट कॉरिडोर की पटरी पर अज्ञात शरारती तत्वों ने 400 किलो ग्राम का 7 मीटर लंबा ट्रैक का टुकड़ा रख दिया था। उस समय वहां से मडगांव जन शताब्दी एक्सप्रेस पास हो रही थी। रात के अंधेरे में असिस्टेंट लोको पायलट हारिस चिंचोले ने ट्रैक पर पड़ा लोहे का रॉड देखा। उन्होंने इसकी सूचना फौरन लोको पायलट हरेंद्र कुमार को दी। हरेंद्र ने सूचना मिलते ही ट्रेन रोक कर इसकी सूचना दिवा के स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद लोहे की रॉड ट्रैक से हटाई गई। यदि असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती, तो निश्चय ही एक बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल ठाणे जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

दोनों रेलकर्मियों का हुआ सम्मान

रेल हादसे को टालने वाले लोको पायलट हरेंद्र कुमार और सहायक लोको पायलट हरीश चिंचोले को मध्य रेलवे द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Posts:

  • जागो रनिंग स्टाफ जागो ★NPS जब लागू हुआ तो क्यों सरकार की हिम्मत इतनी हुई कि बड़ी बड़ी कर्मचारी फेडरेशन से नहीं पूंछ गया। और अगर पूंछा गया तो उस समय आंदोलन क्यों नहीं किया गया। और आज तक उसे हटाने के नाम पर क्या किया ? ★क्यों कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया… Read More
  • अब ट्रेनों में नहीं रहेंगे गार्ड लाइव सिटीज डेस्क : इंडियन रेलवे तकनीकि तौर पर मजबूत हो रहा है. लगातार ट्रेन हादसों के बीच अब खबर यह है कि आने वाले दिनों में अब बिना गार्ड के ही ट्रेनें चलेंगी. न्यू एडवांस तकनीक की मदद से ऐसा संभव हो सकेगा. पहले चरण म… Read More
  • लोको पायलट बना रिपब्लिक-डे हीरो  Updated: Jan 25, 2017,  ट्रैक पर पड़ा था , टाला बड़ा रेल हादसा महाप्रबंधक ने किया सम्मानित मुंबई: मध्य रेलवे के लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इस कार्य के लिए लोको पायलट और असिसटेंट ल… Read More
  • शटिंग के लिए स्टेशन पर तैनात होंगे लोको पायलट Publish Date:Thu, 25 Aug 2016  यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन प्लेस करने के लिए लोको पायलटों की खोज करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। ट्रेन के आने से पहले ही प्लेस करने के लिए लोको पायलट तैनात रहेंगे। मुजफ्फरपुर। यार्… Read More
  • SPAD रिव्यु समिति को AILRSA की तरफ से दिए गए सुझाव Suggestions to the Committee to review SPAD penalties- AILRSA To The Convenor, Executive Director (E and R), Safety (A and R) Branch, Railway Board,New Delhi. Sub: Views and suggestions of AILRSA befo… Read More

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts