04-04-2016 | |
दिनांक 04.04.2016 से 09.05.2016 तक प्रयाग स्टेशन पर 35 दिन ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेलगाड़ियां का आंशिक रुप से रद्दीकरण/रोककर चलाना |
रेलवे द्वारा प्रयाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर वॉसेबल एप्रोन
की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है दिनांक 04.04.2016 से लेकर 09.05.2016
तक 35 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जायेंगे । जिसके परिणामस्वरूप
निम्नलिखित रेलगाड़ियां उपरोक्त अवधि में निम्नानुसार आंशिक रुप से रद्द
/रोककर चलाई जायेंगी:-
रेलगाड़ी का आंशिक रूप से रद्दीकरण
ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान रेलगाड़ी संख्या 54254/54253 लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ
पैसेंजर रेलगाड़ी फाफामऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा इसकी वापसी
यात्री सेवा फाफामऊ स्टेशन से शुरू की जायेगी ।
रेलगाड़ियों को रोककर चलाना
ट्रैफिक अवधि के दौरान रेलगाड़ी संख्या 54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर रेलगाड़ी
अपनी सेवा 85 मिनट की देरी से समाप्त करेगी । रेलगाड़ी संख्या 54308
बरेली-प्रयाग एक्सप्रैस अपनी सेवा 35 मिनट तथा रेलगाड़ी संख्या 54376
जौनपुर-प्रयाग पैसेंजर अपनी सेवा प्रयाग स्टेशन पर 60 मिनट की देरी से
समाप्त करेगी ।
0 comments:
Post a Comment