रिटायरमेंट
से पहले नीचे दी गई परिस्थितियों में भी पीएफ से पैसा निकाला जा सकता है।
आप इसे पूरा नहीं निकाल सकते। कुछ रकम निकाल सकते हैं। पहले के नियमों के
मुताबिक ऐसे विदड्रॉल के लिए आपको अपने एंप्लॉयर की मंजूरी लेनी पड़ती थी,
लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है।
इसके लिए अब आप सीधे अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन कब-कब?
इसके लिए अब आप सीधे अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन कब-कब?
1. अपनी, बच्चों की या भाई-बहन की शादी या पढ़ाई के लिए
- ऐसी निकासी आप तभी कर सकते हैं, जब आपने 7 साल की नौकरी पूरी कर ली हो।
- आप अपने योगदान की 50 फीसदी रमकम निकाल सकते हैं।
- इस सुविधा को आप अपनी पूरी नौकरी के दौरान तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शादी का कार्ड सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।
- ऐसी निकासी आप तभी कर सकते हैं, जब आपने 7 साल की नौकरी पूरी कर ली हो।
- आप अपने योगदान की 50 फीसदी रमकम निकाल सकते हैं।
- इस सुविधा को आप अपनी पूरी नौकरी के दौरान तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शादी का कार्ड सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।
2. अपने और अपने परिवार के मेडिकल खर्चों के लिए
- परिवार में पत्नी, बच्चे और निर्भर माता-पिता शामिल होंगे।
- कोई बड़ा ऑपरेशन हो, टीबी, लेप्रसी, पैरालिसिस, कैंसर, मानसिक या दिल की बीमारी।
- अपनी सैलरी (कुल वेजेज) के छह गुनी रकम तक निकाल सकते हैं। कम-से-कम सर्विस की शर्त नहीं है।
- कम-से-कम एक महीने का हॉस्पिटलाइजेशन का प्रूफ और अपने ऑफिस से ली गई छुट्टी का प्रूफ।
- परिवार में पत्नी, बच्चे और निर्भर माता-पिता शामिल होंगे।
- कोई बड़ा ऑपरेशन हो, टीबी, लेप्रसी, पैरालिसिस, कैंसर, मानसिक या दिल की बीमारी।
- अपनी सैलरी (कुल वेजेज) के छह गुनी रकम तक निकाल सकते हैं। कम-से-कम सर्विस की शर्त नहीं है।
- कम-से-कम एक महीने का हॉस्पिटलाइजेशन का प्रूफ और अपने ऑफिस से ली गई छुट्टी का प्रूफ।
3. हाउसिंग लोन का रीपेमेंट
-मकान खुद के या पत्नी के या फिर संयुक्त रुप से दोनों के नाम होना चाहिए।
-आपने कम से कम 10 साल की सर्विस पूरी कर ली हो।
-अपनी सैलरी के 36 गुना तक रकम आप विड्रॉ कर सकते हैं।
-बैंक में रीपेमेंट के लिए आप जो ऐप्लिकेशन देंगे, उसे बैंक स्वीकार करके रसीद देगा। यह रसीद और बैंक की होम लोन स्टेटमेंट सबूत के तौर पर दे सकते हैं।
-मकान खुद के या पत्नी के या फिर संयुक्त रुप से दोनों के नाम होना चाहिए।
-आपने कम से कम 10 साल की सर्विस पूरी कर ली हो।
-अपनी सैलरी के 36 गुना तक रकम आप विड्रॉ कर सकते हैं।
-बैंक में रीपेमेंट के लिए आप जो ऐप्लिकेशन देंगे, उसे बैंक स्वीकार करके रसीद देगा। यह रसीद और बैंक की होम लोन स्टेटमेंट सबूत के तौर पर दे सकते हैं।
4. वर्तमान घर की मरम्मत के लिए
-घर खुदे के या पत्नी के या फिर संयुक्त रूप से दोनों के नाम होना चाहिए।
-घर बनने के बाद आपकी पांच साल की नौकरी पूरी हो गई हो।
-अपनी कुल सैलरी का 12 गुना विदड्रॉ कर सकते हैं। केवल एक बार यह सुविधा ली जा सकती है।
-घर खुदे के या पत्नी के या फिर संयुक्त रूप से दोनों के नाम होना चाहिए।
-घर बनने के बाद आपकी पांच साल की नौकरी पूरी हो गई हो।
-अपनी कुल सैलरी का 12 गुना विदड्रॉ कर सकते हैं। केवल एक बार यह सुविधा ली जा सकती है।
5. फ्लैट की खरीद या घर के कंस्ट्रक्शन के लिए
-5 साल की सर्विस पूरी हो गई है।
-कुल सैलरी का 36 गुना ले सकते हैं। प्लॉट खरीदना है तो 24 गुना पैसा निकाल सकते हैं।
-पूरी सर्विस के दौरान एक बार ही ले सकते हैं।
-5 साल की सर्विस पूरी हो गई है।
-कुल सैलरी का 36 गुना ले सकते हैं। प्लॉट खरीदना है तो 24 गुना पैसा निकाल सकते हैं।
-पूरी सर्विस के दौरान एक बार ही ले सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment